भारत की ओर से पहला शतक लगाने वाले खिलाडी की सुची भारत की ओर से पहला शतक लगाने वाले खिलाडी की सुची... भारतीय टीम की तरफ से टेस्ट, वनडे और टी20 में पहला शतक लगाने वाले बल्लेबाजों के बारे में बता रहे हैं। टेस्ट में लाला अमरनाथ, डे-नाइट टेस्ट में विराट कोहली, वनडे में कपिल देव, टी-20 इंटरनेशनल में सुरेश रैना भारत की ओर से पहला शतक लगाने वाले खिलाडी है। टेस्ट क्रिकेट में पहला शतक: लाला अमरनाथ ने इंग्लैंड के विरुद्ध 17 दिसंबर 1933 को खेले गए मैच में ही 118 रन बनाए थे। वनडे में पहला शतक: 1983 के वर्ल्ड कप में जिंबाब्वे के विरुद्ध खेले गए मैच में कपिल देव ने 138 गेंदों में 175 रन बनाए थे। T20 क्रिकेट में पहला शतक: सुरेश रैना ने 2010 के T20 वर्ल्ड कप में दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध खेले गए मैच में 101 रन बनाए थे। भारत की ओर से पहला शतक लगाने वाले खिलाडी क्रमांक फॉर्मेट खिलाडी का नाम 1 टेस्ट में लाला अमरनाथ (1933/34) 2 डे-नाइट टेस्ट में विराट कोहली (2019/20) 3 वनडे में कपिल देव (1983) 4 डे-नाइट वनडे इंटरनेशनल में संजय मांजरेकर (1991) 5 टी...
Our aim is to tell you all the details of the game and increase curiosity about the game.