खिलाड़ी और खेल- सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रश्न...
प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए खेल से संबन्धित महत्वपूर्ण जीके- ये प्रश्न प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे गए हैं और प्रतियोगी परीक्षाओं में फिर से पूछे जाने की संभावना है। तो ये प्रश्न आपके अभ्यास के लिए हैं। यहां खेल से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न और उत्तर शामिल हैं जो विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के सामान्य जागरूकता अनुभाग में अक्सर पूछे जाते हैं।
प्रत्येक प्रश्न के चार वैकल्पिक उत्तर हैं; आपको सही विकल्प की पहचान करनी होगी। आप अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।
महत्वपूर्ण खेल जीके प्रश्न:
प्रश्न 1.ध्यानचंद किस खेल से जुड़े थे?
(A) क्रिकेट
(B) फुटबॉल (c) कबड्डी (D) हॉकी (D) हॉकी
|
प्रश्न 2.किस खेल में सुमन वाला ने भारत का प्रतिनिधित्व किया है?
(A) शॉट पुट
(B) महिला क्रिकेट (C) शतरंज (D) महिला हॉकी (D) महिला हॉकी
|
प्रश्न 3.एस.वी. सुनील निम्नलिखित में से किस खेल से सम्बन्धित है?
(A) क्रिकेट
(B) टेबल टेनिस (C) बैडमिंटन (D) हॉकी (D) हॉकी
|
प्रश्न 4.पी० वी० सिन्धु का नाम किस खेल से जुड़ा है?
(A) तैराकी
(B) बैडमिंटन (C) शूटिंग (D) मुक्केबाजी (B) बैडमिंटन
|
प्रश्न 5.साइना नेहवाल किस खेल से जुडी है?
(A) बैडमिंटन
(B) कुश्ती (C) तीरंदाजी (D) टेनिस (A) बैडमिंटन
|
प्रश्न 6.सौरभ वर्मा किस खेल से सम्बन्धित है?
(A) फुटबॉल
(B) हॉकी (C) बैडमिंटन (D) क्रिकेट (C) बैडमिंटन
|
प्रश्न 7.निम्नलिखित में से किसने बैडमिन्टन में कैरियर हासिल किया है?
(A) रविचंद्रन अश्विन
(B) पंकज आडवाणी (C) पी. वी. सिन्धु (D) हिना सिद्धू (C) पी. वी. सिन्धु
|
प्रश्न 8.तानिया सचदेव ने किस खेल में प्रसिद्धि प्राप्त की है?
(A) टेनिस
(B) तैराकी (C) शतरंज (D) क्रिकेट (C) शतरंज
|
प्रश्न 9.अनातोली कार्पोव का नाम किस से सम्बन्धित है?
(A) लान टेनिस
(B) शतरंज (C) फुटबॉल (D) हॉकी (B) शतरंज
|
प्रश्न 10.सूर्यशेखर गाँगुली ख़िलाड़ी है-
(A) गोल्फ के
(B) हॉकी के (C) शतरंज के (D) क्रिकेट के (C) शतरंज के
|
प्रश्न 11.परिमार्जन नेगी निम्नलिखित में से कौन से खेल से सम्बन्धित है?
(A) शतरंज
(B) भारतोलन (C) बिलियडर्स (D) तैराकी (A) शतरंज
|
प्रश्न 12. भाग्यश्री थिप्से का नाम किस खेल से जुड़ा है?
(A) निशानेबाज़ी
(B) तैराकी (C) शतरंज (D) बेडमिंटन (C) शतरंज
|
प्रश्न 13.गैरी कास्परोव का नाम इस खेल से सम्बन्धित है?
(A) लॉन टेनिस
(B) शतरंज (C) फुटबॉल (D) हॉकी (B) शतरंज
|
प्रश्न 14.सरेना विलियम्स शीर्ष स्तर की महिला ख़िलाड़ी है?
(A) टेनिस से
(B) शतरंज से (C) बैडमिंटन (D) शूटिंग से (A) टेनिस से
|
प्रश्न 15.रोहन बोपन्ना और जीवन नीदानचीजिया सम्बन्धित है-
(A) टेनिस
(B) शूटिंग (C) कबड्डी (D) बौक्सिंग (A) टेनिस
|
प्रश्न 16.सानिया मिर्ज़ा किस खेल से सम्बन्धित है?
(A) टेनिस
(B) शूटिंग (C) कबड्डी (D) बौक्सिंग (A) टेनिस
|
प्रश्न 17.विलियम्स बहनें निम्नलिखित खेल के लिए जानी जाती है?
(A) फुटबॉल
(B) वॉलीबॉल (C) टेनिस (D) हॉकी (C) टेनिस
|
प्रश्न 18.टाइगर वुड किस खेल से सम्बन्धित है?
(A) पोलो
(B) बैडमिंटन (C) गोल्फ (D) हॉकी (C) गोल्फ
|
प्रश्न 19.ज्योति रंधावा किस खेल से सम्बन्धित है?
(A) कबड्डी
(B) बिलियडर्स (C) शतरंज (D) गोल्फ (D) गोल्फ
|
प्रश्न 20.अर्जुन अटवाल किस खेल से सम्बन्धित है?
(A) गोल्फ
(B) वॉलीबॉल (C) लॉन टेनिस (D) हॉकी (A) गोल्फ
|
प्रश्न 21.विजेंद्र सिंह सम्बन्धित है-
(A) बॉक्सिंग से
(B) वॉलीबॉल से (C) लॉन टेनिस से (D) हॉकी से (A) बॉक्सिंग से
|
प्रश्न 22.शिव थापा किस खेल से संबंधित है?
(A) मुक्केबाजी
(B) वॉलीबॉल (C) लॉन टेनिस (D) हॉकी (A) मुक्केबाजी
|
प्रश्न 23.प्रसिद्ध मुक्केबाज मोहम्मद अली की पुत्री लैला अली किस खेल से सम्बन्धित है?
(A) मुक्केबाजी
(B) वॉलीबॉल (C) लॉन टेनिस (D) शतरंज (A) मुक्केबाजी
|
प्रश्न 24.इयान थोर्पे किस खेल से सम्बन्धित है-
(A) मुक्केबाजी
(B) वॉलीबॉल (C) तैराकी (D) शतरंज (C) तैराकी
|
प्रश्न 25.बुला चौधरी निम्नलिखित में से किस खेल विधि से सुविख्यात है?
(A) तैराकी
(B) वॉलीबॉल (C) फुटबॉल (D) शतरंज (A) तैराकी
|
प्रश्न 26.बोम्याला देवी किस खेल से जुड़ी हैं?
(A) तीरंदाजी
(B) गोला फेंक (C) कबड्डी (D) शतरंज (A) तीरंदाजी
|
प्रश्न 27.लिम्बा राम किस खेल से सम्बन्धित है?
(A) एथलेटिक्स
(B) गोला फेंक (C) कबड्डी (D) तींरदाजी (D) तीरंदाजी
|
प्रश्न 28.हिना सिन्धु किस खेल से सम्बन्ध रखती है?
(A) भारोतोलन
(B) मुक्केबाजी (C) निशानेबाज़ी (D) तीरंदाजी (C) निशानेबाज़ी
|
प्रश्न 29.जसपाल राणा किस खेल से सम्बन्ध नाम है-
(A) भारोतोलन
(B) मुक्केबाजी (C) निशानेबाज़ी (D) तीरंदाजी (C) निशानेबाज़ी
|
प्रश्न 30.दीपा कर्माकर किस खेल से सम्बन्धित है?
(A) जिम्नास्टिक
(B) मुक्केबाजी (C) निशानेबाज़ी (D) तीरंदाजी (A) जिम्नास्टिक
|
प्रश्न 31.कर्णम मल्लेश्वरी किस खेल से सम्बन्धित है?
(A) जिम्नास्टिक
(B) एथलेटिक्स (C) भारोत्तोलन (D) तीरंदाजी (C) भारोत्तोलन
|
प्रश्न 32.खुशबीर कौर निम्नलिखित में से किस खेल से सम्बन्धित है?
(A) जिम्नास्टिक
(B) एथलेटिक्स (C) भारोत्तोलन (D) तीरंदाजी (B) एथलेटिक्स
|
प्रश्न 33.खिलाड़ी सोमा विशवास सम्बन्धित है?
(A) जिम्नास्टिक से
(B) गोल्फ से (C) भारोत्तोलन से (D) एथेलेटिक्स से (D) एथेलेटिक्स से
|
प्रश्न 34.सत्यव्रत कादियान निम्न में से किस खेल से सम्बन्धित है?
(A) कुश्ती
(B) फुटबॉल (C) हॉकी (D) कबड्डी (A) कुश्ती
|
प्रश्न 35.ब्लैक पर्ल किस खेल से सम्बन्धित है?
(A) कुश्ती
(B) फुटबॉल (C) हॉकी (D) कबड्डी (B) फुटबॉल
|
प्रश्न 36.भारतीय खिलाड़ी गगन नारंग किस खेल से सम्बन्धित है?
(A) कुश्ती
(B) एयर राइफल शूटिंग (C) हॉकी (D) कबड्डी (B) एयर राइफल शूटिंग
|
प्रश्न 37.पंकज आडवाणी का सम्बन्ध किस खेल से है?
(A) कुश्ती
(B) बिलियर्डस (C) हॉकी (D) कबड्डी (B) बिलियर्डस
|
प्रश्न 38.माइकल जार्डन मुख्यत: किस खेल से सम्बन्धित है?
(A) कुश्ती
(B) बिलियर्डस (C) बास्केटबॉल (D) कबड्डी (C) बास्केटबॉल
|
प्रश्न 39.अंजू वी०जोर्ज का सम्बन्ध किस खेल से है?
(A) शॉटपुट
(B) ऊँची कूद (C) लम्बी कूद (D) कबड्डी (C) लम्बी कूद
|
प्रश्न 40.उत्कृष्ट एथलीट नीरज चोपड़ा किस खेल में कुशल खिलाड़ी हैं?
(A) भाला फेंक (जैबलिन थ्रो)
(B) तार गोला फेंक (हैमर थ्रो) (C) चक्का फेंक (डिस्कस थ्रो) (D) गोला फेंक (शॉटपुट थ्रो) (A) भाला फेंक (जैबलिन थ्रो)
|
प्रश्न 41.गीत सेठी का सम्बन्ध किस खेल से है?
(A) बिलियर्ड्स
(B) पोलो (C) स्नूकर (D) स्क्वैश (C) स्नूकर
|
प्रश्न 42.डेविड बेकम किस खेल से जुड़े है?
(A) बिलियर्ड्स
(B) पोलो (C) फुटबॉल (D) स्क्वैश (C) फुटबॉल
|
प्रश्न 43.डेविड वार्नर किस देश के लिए क्रिकेट खेलते हैं-
(A) ऑस्ट्रेलिया
(B) श्रीलंका (C) इंग्लैंड (D) न्यूजीलैंड (A) ऑस्ट्रेलिया
|
प्रश्न 44.'सुनील गावस्कर' का सम्बन्ध किस खेल से है?
(A) क्रिकेट
(B) पोलो (C) फुटबॉल (D) स्क्वैश (A) क्रिकेट
|
प्रश्न 45.'कपिल देव' किस खेल से सम्बंधित है?
(A) क्रिकेट
(B) पोलो (C) फुटबॉल (D) स्क्वैश (A) क्रिकेट
|
प्रश्न 46.निम्नलिखित में से कौन सा सुमेलित नही है?
(A) मरिया शारापोवा-बैडमिंटन
(B) मोहमद आसिफ-क्रिकेट (C) अबिनव बिंद्रा-निशानेबाज़ी (D) माइकल फेल्प्स-तैराकी (A) मरिया शारापोवा-बैडमिंटन
|
प्रश्न 47.निम्नलिखित में से किसका मेल सही नहीं है?
(A) मैरी कॉम – बौक्सिंग
(B) पंकज आडवाणी – कुश्ती (C) सानिया मिर्जा – टेनिस (D) साइना नेहवाल-बैडमिंटन (B) पंकज आडवाणी – कुश्ती
|
प्रश्न 48.निम्नलिखित में से कौन सा एक सही सुमेलित नही है?
(A) झूलन गोस्वामी-क्रिकेट
(B) तानिया सचदेव-शतरंज (C) जीव मिल्खा सिंह-एथेलेटिक्स (D) पंकज अडवानी-बिलियडर्स एवं स्नूकर (C) जीव मिल्खा सिंह-एथेलेटिक्स
|
प्रश्न 49.निम्नलिखित में से कौन सा जोड़ा गलत है-
(A) झूलन गोस्वामी-क्रिकेट
(B) जीव मिल्खा सिंह – शतरंज (C) सानिया मिर्जा – टेनिस (D) साइना नेहवाल-बैडमिंटन (B) जीव मिल्खा सिंह – शतरंज
|
प्रश्न 50.निम्नलिखित में से कौन-सी महिला एथलीट स्क्वैश खिलाड़ी नहीं हैं?
(A) कोनेरू हम्पी
(B) आनाका अलानक्मोनी (C) दीपिका पल्लीकल (D) जोशना चिनप्पा (A) कोनेरू हम्पी
|
Related
Sports| Football |Tennis | Cricket | Yoga | GYM | G K
Comments
Post a Comment