खेल सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर जीके प्रश्नोत्तरी...
खेल सामान्य ज्ञान एक महत्त्वपूर्ण विषय है, विभिन्न प्रतियोगी या सरकारी परीक्षाओं के उम्मीदवारों को इन परीक्षाओं के सामान्य जागरूकता अनुभाग में खेल पर आधारित प्रश्नों का सामना करना पड़ता है। इस विषय से संबंधित प्रश्नों के प्रकार संदर्भ के लिए दिए गए हैं। उम्मीदवारों को इसके आधार पर परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्नों के प्रकार को जानना अनिवार्य है।
प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए खेल और खेलों के महत्वपूर्ण जीके प्रश्न हैं। ये प्रश्न लगभग सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में 3 से 4 खेल से संबंधित जीके प्रश्न पूछे जाते हैं। लेटेस्ट स्पोटर्स जीके प्रश्नों प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाने की संभावना है।
महत्वपूर्ण खेल जीके प्रश्न:
प्रश्न 1.एशियाई खेल यानी एशियाड 2022 का आयोजन किस शहर में होगा?
(A) इंचियोन, दक्षिण कोरिया
(B) कोलम्बो, श्रीलंका
(C) हांग्जो, चीन
(D) सियोल, दक्षिण कोरिया
(B) कोलम्बो, श्रीलंका
(C) हांग्जो, चीन
(D) सियोल, दक्षिण कोरिया
(C) हांग्जो, चीन
प्रश्न 2.ओलंपिक 2024 की मेजबानी कौन सा शहर करने जा रहा है?
(A) टोक्यो, जापान
(B) बीजिंग, चीन
(C) लंदन, इंग्लॆंड
(D) पेरिस, फ्रांस
(B) बीजिंग, चीन
(C) लंदन, इंग्लॆंड
(D) पेरिस, फ्रांस
(D) पेरिस, फ्रांस
प्रश्न 3.ओलंपिक दिवस किस दिन मनाया गया?
(A) 21 जून
(B) 22 जून
(C) 23 जून
(D) 24 जून
(B) 22 जून
(C) 23 जून
(D) 24 जून
(C) 23 जून
प्रश्न 4.ओलम्पिक ध्वज में कितने छल्ले होते हैं?
(A) 4
(B) 5
(C) 6
(D) 7
(B) 5
(C) 6
(D) 7
(B) 5
प्रश्न 5.रियो ओलंपिक 2016 में कितने देशों ने भाग लिया था?
(A) 196
(B) 202
(C) 206
(D) 192
(B) 202
(C) 206
(D) 192
(C) 206
प्रश्न 6.टोक्यो ओलंपिक 2021 के शुभंकर क्या हैं?
(A) मिराइतोवा और सोमाइटी
(B) सूहोरंग
(C) एथेना और फेवोसो
(D) विनीसियस
(B) सूहोरंग
(C) एथेना और फेवोसो
(D) विनीसियस
(A) 'मिराइतोवा' और 'सोमाइटी
प्रश्न 7.ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने वाली पहली भारतीय महिला जिमनास्ट होने का रिकॉर्ड किसके नाम है?
(A) अरुणा रेड्डी
(B) रुचा दिवेकरी
(C) दीपिका कुमारी
(D) दीपा करमाकर
(B) रुचा दिवेकरी
(C) दीपिका कुमारी
(D) दीपा करमाकर
(D) दीपा करमाकर
प्रश्न 8.1986 में सियोल दक्षिण कोरिया में आयोजित एशियाई खेलों में "पीटी उषा" ने कितने स्वर्ण पदक जीते?
(A) 1
(B) 2
(C) 3
(D) 4
(B) 2
(C) 3
(D) 4
(D) 4
प्रश्न 9.ओलंपिक में भारतीय हॉकी टीम द्वारा जीते गए स्वर्ण पदक की कुल संख्या.....
(A) 8
(B) 7
(C) 6
(D) 9
(B) 7
(C) 6
(D) 9
(A) 8
प्रश्न 10.बास्केटबॉल के खेल में दोनों ओर कितने कितने ख़िलाड़ी होती है?
(A) 4
(B) 5
(C) 6
(D) 7
(B) 5
(C) 6
(D) 7
(B) 5
प्रश्न 11.प्रसिद्ध टेनिस खिलाड़ी स्टीफन एडबर्ग का संबंध है।
(A) U.K.
(B) नॉर्वे
(C) स्वीडन
(D) इटली
(B) नॉर्वे
(C) स्वीडन
(D) इटली
(C) स्वीडन
प्रश्न 12.भारत के किस शहर में प्रथम एफ्रो-एशियाई खेलों की मेजबानी की गई?
(A) इलाहाबाद
(B) लखनऊ
(C) हैदराबाद
(D) चेन्नई
(B) लखनऊ
(C) हैदराबाद
(D) चेन्नई
(C) हैदराबाद
प्रश्न 13.निम्नलिखित में से कौन पूर्व राष्ट्रीय स्तर की वॉलीबॉल खिलाड़ी और माउंट एवरेस्ट और माउंट विंसन को फतह करने वाली पहली विकलांग महिला हैं?
(A) संतोष यादव
(B) बचंदरी पाल
(C) अरुणिमा सिन्हा
(D) प्रेमलता अग्रवाल
(B) बचंदरी पाल
(C) अरुणिमा सिन्हा
(D) प्रेमलता अग्रवाल
(C) अरुणिमा सिन्हा
प्रश्न 14.भारतीय ने अपना पहला हॉकी विश्व कप किस वर्ष जीता था?
(A) 1971
(B) 1975
(c) 1979
(D) 1980
(B) 1975
(c) 1979
(D) 1980
(B) 1975
प्रश्न 15.जेवलिन थ्रो (पुरुषों की घटना) में एशियाई स्वर्ण पदक जीतने वाले इतिहास में पहले भारतीय होने का रिकॉर्ड किसके नाम है?
(A) शिवपाल सिंह
(B) नीरज चोपड़ा
(C) दविंदर सिंह कांगो
(D) गुरतेज सिंह
(B) नीरज चोपड़ा
(C) दविंदर सिंह कांगो
(D) गुरतेज सिंह
(B) नीरज चोपड़ा
प्रश्न 16.नेताजी सुभाष राष्ट्रीय खेल संस्थान जिसे आमतौर पर राष्ट्रीय खेल संस्थान (एनआईएस) के नाम से जाना जाता है, कहाँ पर स्थित है?
(A) दिल्ली
(B) कोचीन
(C) पटियाला
(D) पुणे
(B) कोचीन
(C) पटियाला
(D) पुणे
(C) पटियाला
प्रश्न 17.आईपोह मलेशिया में आयोजित 28वां सुल्तान अजलान शाह कप 2019 किस टीम ने जीता?
(A) कनाडा
(B) भारत
(C) जापान
(D) दक्षिण कोरिया
(B) भारत
(C) जापान
(D) दक्षिण कोरिया
(D) दक्षिण कोरिया
प्रश्न 18.2018 फीफा विश्व कप किसने जीता?
(A) ब्राज़िल
(B) अर्जेंटीना
(C) फ्रांस
(D) जर्मनी
(B) अर्जेंटीना
(C) फ्रांस
(D) जर्मनी
(C) फ्रांस
प्रश्न 19.वॉलीबॉल, बास्केटबॉल तथा बेसबॉल खेल में पत्येक पक्ष में खिलाड़ियों की संख्या कमश: होती है?
(A) 5,6,9
(B) 6,9,5
(C) 6,5,7
(D) 6,5,9
(B) 6,9,5
(C) 6,5,7
(D) 6,5,9
(D) 6,5,9
प्रश्न 20.किस ग्रुप के खेलों में प्रत्येक पक्ष में खिलाड़ियों की संख्या समान होती है?
(A) बास्केटबॉल एवं वॉलीबॉल
(B) पोलो एवं वाटर पोलो
(C) बेसबॉल एवं खो खो
(D) फुटबॉल एवं रग्बी
(B) पोलो एवं वाटर पोलो
(C) बेसबॉल एवं खो खो
(D) फुटबॉल एवं रग्बी
(C) बेसबॉल एवं खो खो
प्रश्न 21.खेल और उनके जन्मदाता देश का गलत युग्म है?
(A) स्नूकर-भारत
(B) बिलियडर्स-फ्रांस
(C) शतरंज-रूस
(D) कबड्डी-भारत
(B) बिलियडर्स-फ्रांस
(C) शतरंज-रूस
(D) कबड्डी-भारत
(C) शतरंज-रूस
प्रश्न 22.किस समूह के खेलों में प्रत्येक पक्ष में 7 ख़िलाड़ी होते है?
(A) वाटर पोलो व कबड्डी
(B) बास्केटबॉल व कबड्डी
(C) बेसबॉल व वाटरपोलो
(D) पोलो और खो खो
(B) बास्केटबॉल व कबड्डी
(C) बेसबॉल व वाटरपोलो
(D) पोलो और खो खो
(A) वाटर पोलो व कबड्डी
प्रश्न 23.वाटर पोलो में एक पक्ष में खिलाड़ियों की संख्या कितनी होती है?
(A) 8
(B) 5
(C) 7
(D) 6
(B) 5
(C) 7
(D) 6
(C) 7
प्रश्न 24.बेसबॉल में प्रत्येक पक्ष में खिलाड़ियों की संख्या कितनी होती है?
(A) 8
(B) 9
(C) 10
(D) 11
(B) 9
(C) 10
(D) 11
(B) 9
प्रश्न 25.किसी अंतराष्ट्रीय हॉकी मैच की समान्य अवधि कितनी होती है?
(A) 50 मिनट
(B) 65 मिनट
(C) 70 मिनट
(D) 75 मिनटी
(B) 65 मिनट
(C) 70 मिनट
(D) 75 मिनटी
(C) 70 मिनट
प्रश्न 26.क्रिकेट के आधुनिक संस्करण सुपर मैक्स क्रिकेट में दोनों टीमों को 10 ओवर की एक एक पारी के लिए कितना समय दिया जाता है?
(A) 30 मिनट
(B) 45 मिनट
(C) 60 मिनट
(D) 70 मिनट
(B) 45 मिनट
(C) 60 मिनट
(D) 70 मिनट
(B) 45 मिनट
प्रश्न 27.2026 फीफा विश्व कप की मेजबानी किसके द्वारा की जाएगी -
(A) यूएसए, ब्राजील और चिली
(B) कनाडा, अमेरिका और ब्राजील
(C) कनाडा, यूएसए और मैक्सिको
(D) अर्जेंटीना, ब्राजील और यूएसए
(B) कनाडा, अमेरिका और ब्राजील
(C) कनाडा, यूएसए और मैक्सिको
(D) अर्जेंटीना, ब्राजील और यूएसए
(C) कनाडा, यूएसए और मैक्सिको
प्रश्न 28.निम्नलिखित में से कौन एक भारतीय ओलंपिक तीरंदाज और पद्म श्री विजेता हैं?
(A) किदांबी श्रीकांतो
(B) बजरंग पुनिया
(C) बलबीर सिंह दोसांझो
(D) लिम्बा राम
(B) बजरंग पुनिया
(C) बलबीर सिंह दोसांझो
(D) लिम्बा राम
(D) लिम्बा राम
प्रश्न 29.किस देश की क्रिकेट टीम ने आईसीसी अंडर 19 विश्व कप 2022 जीता?
(A) भारत
(B) इंगलैंड
(C) वेस्ट इंडीज
(D) ऑस्ट्रेलिया
(B) इंगलैंड
(C) वेस्ट इंडीज
(D) ऑस्ट्रेलिया
(A) भारत
प्रश्न 30.थॉमस कप का संबंध किससे है?
(A) फ़ुटबॉल
(B) क्रिकेट
(C) बैडमिंटन
(D) टेनिस
(B) क्रिकेट
(C) बैडमिंटन
(D) टेनिस
(C) बैडमिंटन
प्रतियोगी उम्मीदवारों को परीक्षाओं में सफलता के लिए महत्वपूर्ण खेलों से संबन्धित जीके प्रश्न-उत्तरों का अभ्यास करना चाहिए। आप यहां दिए गए महत्वपूर्ण और चयनित स्पोटर्स जीके प्रश्नों के अभ्यास से भी अपने प्रदर्शन स्तर में सुधार कर सकते हैं।
Sports| Football |Tennis | Cricket | Yoga | GYM | G K
Comments
Post a Comment