खेल करंट अफेयर्स 2020-2021 हिंदी में...
(Q. 1 ) किस भारतीय ने सबसे पहले व्यक्तिगत स्पर्धा में ओलिंपिक में स्वर्ण पदक जीता था?
Answer: अभिनव बिंद्रा
(Q. 2) फेड कप हर्ट अवॉर्ड के लिए नामित होने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी कौन है?
Answer: सानिया मिर्जा
(Q. 3) 19 वें एशियाई खेलों का शुभंकर किसे चुना गया है?
Answer: The Smart Triplets
(Q. 4) कौन सा देश एशिया का नंबर-1 स्पोर्ट्स टेक देश बना है?
Answer: भारत
(Q. 5) कौन भारतीय खिलाडी दुबई की क्रिकेट एकेडमी ‘क्रिक किंगडम’ के ब्रांड एंबेसडर बने है?
Answer: रोहित शर्मा
(Q. 6) किसी भी फॉर्मेट में वर्ल्ड कप का फाइनल खेलने वाली सबसे युवा खिलाड़ी कौन बनी है?
Answer: शेफाली वर्मा
(Q. 7) वर्ल्ड मैराथन चैलेंज पूरा करने वाले पहले भारतीय कौन बने है?
Answer: आदित्य राज
(Q. 8) रणजी ट्रॉफी 2020 का खिताब किस टीम ने जीता ?
Answer: सौराष्ट्र
(Q. 9) भारत का कौन सा शहर 2022 कॉमनवेल्थ गेम्स के शूटिंग व आर्चरी मुकाबलों की मेजबानी करेगा?
Answer: चंडीगढ़
(Q. 10) महिला टी-20 वर्ल्ड कप 2020 का खिताब किस देश ने जीता?
Answer: ऑस्ट्रेलिया
(Q. 11) पहले खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स किस शहर में आयोजित हुए?
Answer: भुवनेश्वर
(Q. 12) मध्यप्रदेश के किस स्थान पर दिव्यांगजन खेल-कूद केंद्र स्थापित किया जा रहा है?
Answer: ग्वालियर
(Q. 13) ईएसपीएन स्पोर्ट्स अवॉर्ड में मेल स्पोर्ट्सपर्सन ऑफ द ईयर किन्हें चुना गया?
Answer: सौरभ चौधरी
(Q. 14) ईएसपीएन स्पोर्ट्स अवॉर्ड में फीमेल स्पोर्ट्सपर्सन ऑफ द ईयर किन्हें चुना गया ?
Answer: पीवी सिंधु
(Q. 15) देश के किस राज्य की भावना ने टोक्यो ओलिंपिक-2020 के लिए क्वालिफाई किया है?
Answer: राजस्थान
(Q. 16) नेशनल स्कीइंग तथा स्न्नोबोर्ड चैंपियनशिप 2020 का आयोजन किस राज्य में किया गया?
Answer: उत्तराखंड
(Q. 17) माउंट एकांकागुआ को फतह करने वाली दुनिया की सबसे युवा पर्वतारोही कौन बनी है?
Answer: काम्या कार्तिकेयन
(Q. 18) आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप 2020 किस देश ने जीता?
Answer: बांग्लादेश
(Q. 19) इंटरनेशनल हॉकी फेडरेशन ने किस भारतीय खिलाडी को ‘प्लेयर ऑफ द ईयर’ अवॉर्ड दिया है?
Answer: मनप्रीत सिंह
(Q. 20) रणजी ट्रॉफी में 12 हजार रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी कौन बने है?
Answer: वसीम जाफर
(Q. 21 ) जुलाई 2016 में होने वाले कौन से (संख्या) ओलंपिक खेलों का आयोजन होना है?
Answer: 31वें
(Q. 22) 19 वें एशियाई खेल किस वर्ष आयोजित होंगे?
Answer: 2022
(Q. 23 ) निम्न कथनों में से ओलिंपिक खेलों के बारे में कौन सा सही नहीं है?
D. सिर्फ 29 देशों ने 7 वें ओल
Answer: भारत ने इस टूर्नामेंट में हॉकी में कांस्य पदक जीता था।
(Q. 24) पहली बार कहां पर ओलिंपिक खेलों का आयोजन किया गया था?
Answer: एथेंस
(Q. 25) निम्नलिखित कथनों में से कौन सा कथन ओलंपिक खेलों के बारे में सही नहीं है?
Answer: पहले ओलंपिक खेलों में भारत को 10 वां स्थान मिला था
Comments
Post a Comment