धनलक्ष्मी ने फेडरेशन कप में तोड़ा पीटी ऊषा का 23 साल पुराना रिकॉर्ड...
#Athletics Dhana Laxmi broke the PT Usha's 23 years old Record by completing the distance of 200m (heats) in 23.26s. Previous record- PT Usha (1998) 23.30s.
— Nitin Arya (@nitinarya99) March 18, 2021
She already won 100m title of Fed Cup by upsetting Dutee Chand. @DuteeChand@PTUshaOfficial @afiindia @SonySportsIndia pic.twitter.com/M7lDcbyFbT
पटियाला में जारी एथलेटिक्स चैंपियनशिप में तमिलनाडु की फर्राटा धावक एस धनलक्ष्मी ने एक बार फिर से शानदार प्रदर्शन किया है। इससे पहले 100 मीटर फाइनल में दुती चंद को हराया था। शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए, उन्होंने फेडरेशन कप राष्ट्रीय सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में महिलाओं के 200 मीटर दौड़ में हिमा दास (Hima Das) को पीछे छोड़ा और नया मीट रिकार्ड बनाया। इस बार धनलक्ष्मी ने 23.26 सेकेंड का समय निकाला और पीटी ऊषा (PT Usha) का 1998 में चेन्नई में बनाया गया 23.80 सेकेंड का मीट रिकार्ड तोड़ा।
हिमा दास (Hima Das) 24.39 सेकंड की टाइमिंग के साथ दूसरे स्थान पर रहीं।
सिमरनदीप कौर (Simrandeep Kaur) ने रेस 24.92 सेकंड में ख़त्म की।
Comments
Post a Comment