महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान के प्रश्न उत्तर...
विभिन्न प्रतियोगी या सरकारी परीक्षाओं में उम्मीदवारों को इन परीक्षाओं के सामान्य जागरूकता अनुभाग में खेल पर आधारित प्रश्नों का सामना करना पड़ता है। इस विषय से संबंधित प्रश्नों के प्रकार संदर्भ के लिए दिए गए हैं। उम्मीदवारों को इसके आधार पर परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्नों के प्रकार को जानना अनिवार्य है।
प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए खेल और खेलों के महत्वपूर्ण जीके प्रश्न हैं। ये प्रश्न लगभग सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में 3 से 4 खेल से संबंधित जीके प्रश्न पूछे जाते हैं। लेटेस्ट स्पोटर्स जीके प्रश्नों प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाने की संभावना है।
उम्मीदवारों को परीक्षाओं में सफलता के लिए महत्वपूर्ण स्पोटर्स जीके प्रश्न-उत्तरों का अभ्यास करना चाहिए। आप यहां दिए गए महत्वपूर्ण और चयनित स्पोटर्स जीके प्रश्नों के अभ्यास से भी अपने प्रदर्शन स्तर में सुधार कर सकते हैं। आप अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।
महत्वपूर्ण खेल जीके प्रश्न:
प्रश्न 1.निम्नलिखित में से किस ख़िलाड़ी को हॉकी का जादूगर कहा जाता है?
(A) रूप सिंह को
(B) बलवीर सिंह को
(C) मेजर ध्यानचंद को
(D) असलम शेर खान को
(C) मेजर ध्यानचंद को
प्रश्न 2.भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने टोक्यो ओलंपिक 2020 में कांस्य पदक के लिए निम्नलिखित में से किस टीम को हराया?
(A) हॉलैंड
(B) बेल्जियम
(C) ऑस्ट्रेलिया
(D) जर्मनी
(D) जर्मनी
प्रश्न 3.पुरुषों के टेस्ट मैच को अंजाम देने वाली पहली महिला अंपायर कौन बन गई है?
(A) किम कॉटन
(B) लॉरेन एजेनबाग
(C) लॉरेन एजेनबाग
(D) क्लेयर पोलोसाक
(D) क्लेयर पोलोसाक
प्रश्न 4.विश्व क्रिकेट में 250 ODI विकेट लेने वाली पहली महिला कौन सी भारतीय क्रिकेटर बनी?
(A) राजेश्वरी गायकवाड़
(B) झूलन गोस्वामी
(C) शिखा पांडे
(D) पूनम यादव
(B) झूलन गोस्वामी
प्रश्न 5.किस देश की क्रिकेट टीम ने ICC अंडर 19 वर्ल्ड कप 2022 जीता?
(A) भारत
(B) इंग्लैंड
(C) वेस्टइंडीज
(D) ऑस्ट्रेलिया
(A) भारत
प्रश्न 6.निम्नलिखित में से किसे 2021 के लिए ICC महिला क्रिकेटर ऑफ द ईयर घोषित किया गया?
(A) स्मृति मंधाना
(B) टैमी ब्यूमोंट
(C) लिजेल ली
(D) गैबी लुईस
(A) स्मृति मंधाना
प्रश्न 7.दीपा करमाकर किस खेल से संबंधित हैं?
(A) जिम्नास्ट
(B) फुटबॉल
(C) पोलो
(D) शतरंज
(A) जिम्नास्ट
प्रश्न 8.निम्नलिखित में से कौन एक भारतीय ओलंपिक तीरंदाज और पद्म श्री विजेता हैं?
(A) किदांबी श्रीकांतो
(B) बजरंग पुनिया
(C) बलबीर सिंह दोसांझ
(D) लिंबा राम
(D) लिंबा राम
प्रश्न 9.निम्नलिखित में से किसने 74वां ग्रैंड मास्टर खिताब जीता है -
(A)अर्जुन एरिगैसी
(B)राहुल श्रीवास्तव
(C) हर्ष भरतकोटि
(D) राजा ऋत्विक
(B)राहुल श्रीवास्तव
प्रश्न 10.निम्नलिखित में से किस खेल का उदभव भारत में नही हुआ माना जाता है?
(A) पोलो
(B) कबड्डी
(C) बिलियडर्स
(D) शतरंज
(C) बिलियडर्स
प्रश्न 11.कबड्डी खेल का उदभव किस देश में माना जाता है?
(A) रूस
(B) भारत
(C) जापान
(D) चीन
(B) भारत
प्रश्न 12. शतरंज का जन्मदाता किस देश को कहा जाता है?
(A) यू.एस.ए
(B) इंग्लैंड
(C) रूस
(D) भारत
(D) भारत
प्रश्न 13.थॉमस कप का संबंध किससे है?
(A) फुटबॉल
(B) क्रिकेट
(C) बैडमिंटन
(D) टेनिस
(C) बैडमिंटन
प्रश्न 14.निम्नलिखित में से किस खेल की टीम में महिला एवं पुरुष दोनों ख़िलाड़ी होते है?
(A) नेटबॉल
(B) सॉफ्ट बॉल
(C) हैण्ड बॉल
(D) कार्फबॉल
(D) कार्फबॉल
प्रश्न 15.मुक्केबाजी की स्पर्धा में कितने-कितने मिनट के तिन राउंड होते है?
(A) 2-2 मिनट
(B) 2-3 मिनट
(C) 3-2 मिनट
(D) 3-3 मिनट
(D) 3-3 मिनट
प्रश्न 16.किस भारतीय खिलाड़ी ने वर्ल्ड गेम्स एथलीट ऑफ द ईयर 2021 का सम्मान जीता?
(A) पी वी सिंधु
(B) पी आर श्रीजेश
(C) विराट कोहली
(D) एम एस धोनी
(B) पी आर श्रीजेश
प्रश्न 17.कितने खिलाड़ी एक टीम में मैदान पर क्रमश: खो-खो.कबड्डी .वॉलीबॉल व् बास्केटबॉल में खेलते है?
(A) 7,9,5,6
(B) 9,7,6,5
(C) 5,6,7,9
(D) 7,5,6,9
(B) 9,7,6,5
प्रश्न 18.निम्नलिखित में से कौन टोक्यो ओलंपिक 2020 के लिए भारतीय ओलंपिक टीम के आधिकारिक थीम सॉन्ग के संगीतकार और गायक हैं?
(A)विशाल ददलानी
(B)ए आर रहमानी
(C)शंकर महादेवन
(D)मोहित चौहान
मोहित चौहान
प्रश्न 19.खेल और उनके जन्मदाता देश का सही युग्म है?
(A) लॉन टेनिस-ऑस्ट्रेलिया
(B) स्कवैश- भारत
(C) पोलो-भारत
(D) बिलियडर्स-इंग्लैंड
(C) पोलो-भारत
प्रश्न 20.ववॉलीबॉल की प्रत्येक टीम में खिलाड़ियों की संख्या कितनी होती है?
(A) 7
(B) 6
(C) 8
(D) 9
(B) 6
Comments
Post a Comment