जानुशिरासन योग करने का तरीका और फायदे...
क्या है जानुशिरासन?/What Is jaanushiraasan/Head To Knee Pose?
जानुशिरासन, यह पश्च्मोत्तनासन का एक साधारण और प्राथमिक अभ्यास है। जानुशिरासन (janushirasan), असल में संस्कृत भाषा का शब्द है। ये शब्द तीन शब्दों से मिलकर बना है। पहले शब्द 'जानु (Janu)' का अर्थ घुटना (Knee) होता है। दूसरे शब्द 'शीर्ष (Shira)' का अर्थ सिर (Head) होता है। वहीं तीसरे शब्द 'आसन (Asana)' का अर्थ, बैठने, लेटने या खड़े होने की मुद्रा, स्थिति या पोश्चर (Posture) से है। बच्चों के लिए सबसे अच्छा योग आसान है।
जानुशिरासन करने की विधि:
योग मैट पर पीठ को सीधा करके सीधे बैठिए, पैरों को आगे की तरफ सीधा खींचिए। दाहिने घुटने को मोड़िए और एड़ी को बाएं पैर की जांघ के मूल में रखिए। दाएं पैर के तले को बाई जांघ से सटाइए। पीठ को मोड़िए और धीरे-धीरे आगे की ओर झुकिए।
दोनों हाथों से बायें पैर के अंगूठे को पकड़िए। हाथों को आगे बढ़ाइए और अंत में एक हाथ की कलाई को पकड़िए। निचली कमर से आगे को झुकिए और सांस छोड़िए। ठोढी या छाती को घुटने से स्पर्श करें। इसी प्रकार इसको दूसरी ओर से भी करें।
Comments
Post a Comment