चन्द्र भेदन प्राणायाम कैसे करते है और चन्द्र भेदन प्राणायाम के फायदे क्या होते है...
चन्द्रभेदी प्राणायाम का हमारे जीवन में बहुत ही महत्वपूर्ण स्थान है, यह प्राणायाम शारीरिक और मानसिक रूप से मनुष्य स्वास्थ्य प्रदान करता है। “चन्द्र भेदन प्राणायाम” में चन्द्र का अर्थ ‘चंद्रमा व् सूर्य’ है, और भेदन का अर्थ है ‘गुजरना’। चन्द्र भेदन प्राणायाम की तकनीक के अनुसार श्वास बायीं नासिका से लेकर दाहिनी नासिका से छोड़नी होती है।
इस प्राणायाम को करने से हमारे शरीर में मौजूद नाड़ी जिसे इड़ा नाड़ी कहते हैं जो हमारे शरीर को शुद्ध करती है जिससे शरीर की कई बीमारियां ठीक हो जाती हैं। इसको करने से चन्द्र नाड़ी क्रियाशील हो जाती है इसलिए इसका नाम चन्द्र्भेदी प्राणायाम पड़ा।
चंद्रभेदी प्राणायाम की विधि:-
चंद्र्भेदी प्राणायाम में सावधानियां:
चंद्रभेदी प्राणायाम के लाभ:-
Sport| Football |Tennis | Cricket | Yoga | GYM | G K
Comments
Post a Comment