Skip to main content

Bhastrika Pranayama (Bellows Breath) benefits

Bhastrika pranayama method, benefits and precautions

भस्त्रिका प्राणायाम क्या है?

भस्त्रिका प्राणायाम भस्त्र शब्द से निकला है भस्त्रिका का मतलब है धौंकनी। वास्तविक तौर पर इस प्राणायाम में सांस की गति धौंकनी की तरह हो जाती है। यानी श्वास की प्रक्रिया को जल्दी-जल्दी करना ही भस्त्रिका प्राणायाम कहलाता है। धौंकनी के जोड़े की तरह ही यह ताप को हवा देता है, भौतिक औऱ सूक्ष्म शरीर को गर्म करता है। जहाँ तक बात रही भस्त्रिका प्राणायाम की परिभाषा की तो यह एक ऐसा प्राणायाम जिसमें लोहार की धौंकनी की तरह आवाज करते हुए वेगपूर्वक शुद्ध प्राणवायु को अन्दर ले जाते हैं और अशुद्ध वायु को बाहर फेंकते हैं। उसी तरह लगातार तेजी से बलपूर्वक श्वास ली और छोड़ी जाती है। भस्त्रिका प्राणायाम में इड़ा, पिंगला और सुषुम्ना तीनों नाड़ियां प्रभावित होती हैं।

भस्त्रिका प्राणायाम करने की विधि:

  • पद्मासन या फिर सुखासन में बैठ जाएं। 
  • यह प्राणायाम (Yoga) करते वक्त अपने शरीर को स्थिर अवस्था में रखें कमर, गर्दन, पीठ एवं रीढ़ की हड्डी को सीधा रखते हुए शरीर को बिल्कुल स्थिर रखें।
  • इसके बाद बिना शरीर को हिलाए दोनों नासिका छिद्र से आवाज करते हुए श्वास भरें। फिर आवाज करते हुए ही श्वास को बाहर छोड़ें। 
  • फिर तेज गति से श्वास लें और तेज गति से ही श्वास बाहर निकालें। 
  • श्वास लेते समय पेट फूलना चाहिए और श्वास छोड़ते समय पेट पिचकना चाहिए। इससे नाभि स्थल पर दबाव पड़ता है।
  • इसी को क्रिया भस्त्रिका प्राणायाम कहलाती है। 
  • हमारे दोनों हाथ घुटने पर ज्ञान मुद्रा में रहेंगे और आंखें बंद रखें। 
  • ध्यान रहे, श्वास लेते और छोड़ते वक्त हमारी लय ना टूटे।
  • सबसे पहले कपालभाति के 20 दौर जोर-जोर से करें तथा उसके तुरंत बाद एक दौर सूर्यभेदन प्राणायाम कुंभक के साथ करें।  
  • इससे एक दौर भस्रिका प्राणायाम हो जाता है। 
ध्यान दे !  प्राणायाम में कुंभक एक बहुत ही उच्च क्रिया होती है इसलिए कुंभक न करें।

भस्त्रिका प्राणायाम में सावधानियां:

  • बिल्कुल सीधे बैठ जाइएं और उपयुक्त दौर के लिए छाती को खोलें। 
  • इसे क्षमता से अधिक न करें। 
  • उच्च रक्तचाप, हृदय रोगी, हर्निया, अल्सर, मिर्गी स्ट्रोक वाले और गर्भवती महिलाएं इसका अभ्यास ना करें।
  • अगर आपकी नाक रुकी हुई हो, तो यह प्राणायाम ना करेंतीव्र अस्थमा और बुखार हो तो भस्त्रिका प्राणायाम नहीं करना चाहिए।
  • अगर हाल ही में कोई ऑपरेशन हुआ हो, तो कृपया भास्त्रिका प्राणायाम करने से पहले अपने चिकित्सक से परामर्श करें।
  • यह प्राणायाम खाली पेट करें।

भस्त्रिका प्राणायाम करने से लाभ:

  • इससे हृदय और फेफड़ों की क्षमता बढ़ती है, इसलिए यह ब्रोनकाइटिस और दमा के लिए लाभकरी है।
  • पुरे शरीर में रक्तसंचार में सुधार होता है। 
  • पेट की मांसपेशियां स्वस्थ होती है और गंदगी दूर होती है। 
  • इस प्राणायाम के अभ्यास से मोटापा दूर होता है।
  • शरीर को प्राणवायु अधिक मात्र में मिलती है और कार्बन-डाई-ऑक्साइड शरीर से बाहर निकलती है।
  • जठराग्नि तेज हो जाती है। 
  • इससे दमा, टीवी और सांसों के रोग दूर हो जाते हैं। 
  • इस प्राणायाम के अभ्यास से फेफड़े को बल मिलता है, स्नायुमंडल सबल होता है। 
  • वात, पित्त और कफ के दोष दूर होते है। 
  • इस प्राणायाम के अभ्यास से पाचन संस्थान, लीवर और किडनी की मसाज होती है।
  • भस्त्रिका प्राणायाम को विधिपर्वक करने से प्राणों में स्थिरता आती है, मन वश में होता है, निद्रा तथा आलस्य दूर होते हैं तथा ध्यान लगाने में आसानी होती है।

भस्त्रिका प्राणायाम वीडियो | Bhastrika Pranayam Video

Related Pages:
  1. Chair Yoga for Seniors and medicare Eligibles
  2. Walk to avoid diseases
  3. Are you good at exercising every day?
  4. Walk to avoid diseases
  5. BENEFITS OF UGRA ASANA
  6. Effective Yoga Poses to Increase Height
  7. Yoga Mudra for Weight Loss
  8. karna Dhanurasana
  9. Benefits of Yoga in Modern Life
  10. Simple Yoga Pose To Increase Height
  11. These 3 simple yoga poses are helpful in increasing height
  12. Breathing Exercises (Pranayama)
  13. To Increase Immunity, Practice These Yoga Asanas
  14. Introducing the list of gym equipment.
  15. Do you know about these benefits of outdoor training
  16. 5different types of yoga and their benefits

Sports | Football |Lawn Tennis |Cricket | Health and Fitness


Comments

Read other -

Cricket GK Questions And Answers - World Cup, T20, IPL, ODI

भारतीय क्रिकेट GK प्रश्नोत्तरी | Cricket GK in Hindi भारतीय क्रिकेट के जीके प्रश्न और उत्तर... भारतीय क्रिकेट : गौरवशाली इतिहास भारत में क्रिकेट केवल खेल नहीं बल्कि एक धर्म की तरह माना जाता है। करोड़ों प्रशंसक अपने पसंदीदा खिलाड़ियों और टीम के लिए दिल से दुआएं करते हैं। भारतीय क्रिकेट टीम का इतिहास गौरवशाली रहा है, जिसमें कई यादगार जीत, महान कप्तान और रिकॉर्ड बनाने वाले खिलाड़ी शामिल हैं। और जानें → भारतीय क्रिकेट सामान्य प्रश्न: ❓ भारत ने पहला टेस्ट मैच कब खेला था? ✅ उत्तर: 25 जून 1932 ❓ क्रिकेट का आविष्कार किस देश ने किया? ✅ उत्तर: इंग्लैंड ❓ भारतीय क्रिकेट टीम के पहले कप्तान का नाम? ✅ उत्तर: सी.के. नायडू (1932) ❓ सबसे अधिक टेस्ट मैचों में किसने अ...

Snooker\IBSF\World Open Under-16 Snooker Championships

World Open Under-16 Snooker Championships World Open Under-16 Snooker Championships... The World Open Under-16 Snooker Championship is a non-professional junior snooker tournament, the event is supported by the IBSF (International Billiards and Snooker Federation). See World Snooker Championship. Also Read : ACBS Asian Snooker Championship IBSF World Snooker Championship IBSF World Under-21 Snooker Championship IBSF World Under-18 Snooker Championship Some facts :- The first was held in October 2017 in Saint Petersburg, Russia. Boys :- World Open Under-16 Snooker Championships (Boys) Year Venue Winner Runner-up Score 2017 Saint Petersburg, Russia Dylan Emery Mikhail Terekhov 4–1 2018 Saint Petersburg, Russia Ben Mertens Aaron Hill 4–3 2019 Tyumen, Russia Antoni Kowalski Bulcsú Révész 4–2 2022 Bucharest, Romania Liam Davies Bulcsú Révész 4–2 Girls :- World Open Under-16 Snooker Championships (Girls) Year Venue Winner Runner-up...

About Us

About Us - India Sportmart Welcome to India Sportmart Your one-stop shop for all sports needs in India. About Us... Welcome to India-Sportmart , your number one source for all Sports information, i.e. Sports Education. We're dedicated to giving you the very best of sports information, with a focus on dependability, importance, greatness, pride, and uniqueness. Founded in [2020] by Saarthak, India-Sportmart has come a long way from its beginnings in Delhi. His passion for providing genuine Sports information drove him to intense research and turned hard work into a booming online blog. We now cover a wide range of sports including Cricket, Hockey, Racket Sports, and many more. Our mission is to provide authentic, insightful, and engaging sports information. We take pride in bein...

IPL/Cricket/Top 20 player of the match awards in IPL History

Top 20 player of the match awards in IPL History (max-width- 640px)"> Most player of the match awards in ipl history... AB de Villiers leads the all-time list with 25 awards in IPL history, followed by Chris Gayle in second place with 22 awards. Rohit Sharma has won 20 Man of the Match awards. Virat Kohli has 19, MS Dhoni has 18 and David Warner has 18. Here’s top 20 list of the player of the match awards in Indian Premier League (IPL) history Top 20 player of the match awards in IPL History # Player Teams Matches Batting Bowling Awards Inns Runs Avg Overs ...

Snooker\IBSF World Under-18 Snooker Championship

IBSF World Under-18 Snooker Championship | Schedule, Results & Updates IBSF World Under-18 Snooker Championship... The IBSF (International Billiards and Snooker Federation) World Under-18 Snooker Championship — also referred to as the World Amateur Under-18 Snooker Championship — is a prestigious, high-level non-professional junior snooker tournament. This championship was played in the Under-18 format until 2022, after which it was restructured and is now officially known as the World Amateur Under-17 Snooker Championship. Also Read : ACBS Asian Snooker Championship IBSF World Snooker Championship Some Facts: IBSF World Under-18 Snooker Championship has started from the year 2015 . The inaugural tournament was won by Wai Cheung , who beat compatriot Ming Tung Chan 5–2 in the final. Yana Shute won the first women's championship. Men's : IBSF World Under-18 Snooker Champion...

IPL/Cricket/Fastest Fifties in IPL History

Fastest Fifties in IPL History (max-width- 640px)"> Fastest Fifties in IPL History... IPL cricket is famous for explosive batting, aggressive bowling and high run scores. This list of fastest half-centuries highlights the explosive batting talent present in the IPL, with players like Yashasvi Jaiswal setting new standards for rapid runs and aggressive batting at the crease. Here is a list of the fastest half-centuries in Indian Premier League (IPL) history. Here’s the updated list of the fastest fifties in Indian Premier League (IPL) history IPL - Fastest Fifties Player Balls for 50 Match Venue Date   Yashasvi Jaiswal 13 Rajasthan Royals v Kolkata Knight Riders Kolkata 11 May 2023   KL Rahul 14 Kings XI Punjab v Delhi Capitals Mohali 08 April 2018   P...

GK Sports/rashtriya khel aur khel janmdata desh-GK Questions

प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए खेल से संबन्धित महत्वपूर्ण जीके प्रश्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए खेल से संबन्धित महत्वपूर्ण जीके प्रश्न... विभिन्न प्रतियोगी या सरकारी परीक्षाओं के लिए खेल संबन्धित महत्वपूर्ण जीके प्रश्न है। ये प्रश्न प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे गए हैं और प्रतियोगी परीक्षाओं में फिर से पूछे जाने की संभावना है। तो ये प्रश्न आपके अभ्यास के लिए हैं। यहां खेल से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न और उत्तर शामिल हैं जो विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के सामान्य जागरूकता अनुभाग में अक्सर पूछे जाते हैं। प्रत्येक प्रश्न के चार वैकल्पिक उत्तर हैं; आपको सही विकल्प की पहचान करनी होगी। आप अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े। महत्वपूर्ण खेल जीके प्रश्न : प्रश्न 1.शतरंज का जन्मदाता किस देश को कहा जाता है? (A) रूस (B) आस्ट्रेलिया (C) न्यूजीलैंड (D) भारत उत्तर (D) भारत प्रश्न 2.क्रिकेट खेल का जन्मदाता कौन सा देश है? (A) इंग्लैंड (B) आस्ट्रेलिया (C) न्यूजीलैंड (D) भारत उत्तर (A) इंग्लैंड प्रश्न 3.फुटबॉल खेल का जन्मदाता कौन सा देश है...

Snooker\IBSF World Under-17 Snooker Championship

IBSF World Under-17 Snooker Championship 2025 | Schedule, Results & Live Updates IBSF World Under-17 Snooker Championship... The IBSF World Under-17 Snooker Championship, also known as the World Amateur Under-17 Snooker Championship, is a prestigious non-professional junior snooker tournament. Played in the under-18 format until 2022, it showcases some of the most promising young talent in the sport. Also Read : ACBS Asian Snooker Championship IBSF World Snooker Championship Some Facts: IBSF World Under-18 Snooker Championship has started from the year 2015 . The inaugural tournament was won by Wai Cheung , who beat compatriot Ming Tung Chan 5–2 in the final. Yana Shute won the first women's championship. IBSF World Under-18 Snooker Championship Winner (Men's) Year Venue Winner Runner-up Score 2015 St. Petersburg, Russia Cheung Ka W...

GK Ques & Ans, Sports & Games/GK Quiz 40 Questions

खेल सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर जीके प्रश्नोत्तरी खेल सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर जीके प्रश्नोत्तरी... विभिन्न प्रतियोगी या सरकारी परीक्षाओं में उम्मीदवारों को इन परीक्षाओं के सामान्य जागरूकता अनुभाग में खेल पर आधारित प्रश्नों का सामना करना पड़ता है। इस विषय से संबंधित प्रश्नों के प्रकार संदर्भ के लिए दिए गए हैं। उम्मीदवारों को इसके आधार पर परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्नों के प्रकार को जानना अनिवार्य है। निम्नलिखित खेल ऑनलाइन टेस्ट में खेल के क्षेत्र से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न और उत्तर शामिल हैं जो विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के सामान्य जागरूकता अनुभाग में अक्सर पूछे जाते हैं। प्रत्येक प्रश्न के चार वैकल्पिक उत्तर हैं; आपको सही विकल्प की पहचान करनी होगी। आप अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े। महत्वपूर्ण खेल जीके प्रश्न : प्रश्न 1. भारत के पहले एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट कप्तान कौन थे? (A) अजीत वाडेकर (B) वीनू मांकड़ी (C) नवाब पटौदी (D) बिशन सिंह बेदीक उत्तर (A) अजीत वाडेकर प्रश्न 2. निम्नलिखित में से कौन टेस्ट मैच ...