Skip to main content

History of Tennis (or Lawn Tennis) Game -टेनिस खेल

टेनिस के खेल का इतिहास और महत्वपूर्ण नियम

टेनिस खेल का इतिहास और महत्वपूर्ण नियम...

टेनिस आयताकार कोर्ट पर खेला जाने वाला खेल है, जिसमें दो (एकल) या चार (युगल) खिलाड़ी होते हैं। टेनिस के बल्ले को टेनिस रैकट और मैदान को टेनिस कोर्ट कहते है। खिलाडी तारो से बुने हुए टेनिस रैकट के द्वारा टेनिस गेंद जोकि रबर की बनी, खोखली और गोल होती है, जाली वाले रैकेटों से एक गेंद को मैदान के बीच में लगे जाल या नेट के ऊपर से आर-पार मारते हैं। इसमें उद्देश्य गेंद को इस तरह मारना होता है कि प्रतिद्वंदी गेंद तक न पहुँच पाये या वह उसे सही ढंग से ना लौटा पाये। यदि मारी गयी गेंद का विरोधी खिलाड़ी जवाब नहीं दे पाता है तो मारने वाले खिलाड़ी को पॉइंट मिलता है। यह खेल पुरुषों और महिलाओं दोनों में खेला जाता है।

परिचय:-

टेनिस कोर्ट का माप एकल खेलों के लिए 23.77 X 8.23 मीटर (78 x 27 फुट)और युगल के लिए 23.77 X 10.97 मीटर (78 x 36 फुट ) होता है। मध्य में नेट की ऊँचाई तीन फ़ीट होती है और यह दोनों तरफ़ कोर्ट से 3 फ़ीट बाहर गड़े साढ़े तीन फ़ीट ऊँचे खंभों पर बधाँ रहता है। जाल के धागे या धातु के बार का अधिकतम व्यास- ०.8 सेमी। टेनिस को मूलत: घास के कोर्ट के कारण 'लॉन टेनिस' कहा जाता था, जो अभी भी प्रचलन में है, लेकिन सबसे आम कोर्ट सामग्रियाँ मिट्टी, सीमेंट और कई गद्देदार डामरीकृत संजात और कृत्रिम सतहें हैं। टेनिस की गेंद दाबानुकूलित रबर क्रोड की बनी होती है, जिस पर उच्च गुणवत्ता वाला कपड़ा चढ़ा रहता है और इसका व्यास लगभग 68 मिमी और वज़न 56.7 ग्राम होता है।

टेनिस खेल का इतिहास:-

लॉन टेनिस का इतिहास(Tennis History In Hindi)रोचक और महत्वपूर्ण है। 13 वीं शताब्दी में ईरान, मिस्र और फ्रांस में टेनिस से मिलता-जुलता खेल खेला जाता था। फ्रांस में इस खेल का प्राचीन नाम 'ज्यू द पॉम' था। सन् 1406 में इस खेल को टेनिस नाम दिया और घास के मैदान पर खेला जाने के कारण इसे लॉन टेनिस कहा गया। जिससे आधुनिक आउटडोर टेनिस विकसित हुआ। 17 वीं 18 वीं शताब्दी में यह खेल इंगलैण्ड में लोकप्रिय हुआ। 1873 ई. में मेजर डब्ल्यू, वॉल्टर विंगफील्ड ने इस खेल को इंगलैण्ड में लोकप्रिय बनाया। इसके बाद यह खेल ब्रिटिश साम्राज्य के माध्यम से पूरे विश्व में लोकप्रिय हुआ। अमरीका में इस खेल को प्रारम्भ करने का श्रेय कुमारी ई. आउटरब्रिज को दिया जाता है। 1927 ई. में यू. एस. प्रोफेशनल लॉन टेनिस क्लब की स्थापना हुई।
चूँकि आधुनिक टेनिस का जन्मदाता इंगलैण्ड है। इसलिए टेनिस की सबसे बड़ी प्रतियोगिता विम्बलडन इंगलैण्ड में ही सम्पन्न होती है। विम्बलडन का शुभारम्भ सन्1877 ई. में 'ऑल इंगलैण्ड चैम्पियनशिप' के नाम से हुआ था।
विम्बलडन की इस चैम्पियनशिप का ख़िताब ब्रिटेन के 'स्पेन्सर गौर' को प्राप्त हुआ था।
सन् 1913 ई. में 'अंतर्राष्ट्रीय टेनिस महासंघ' की स्थापना हुई। टेनिस के प्रतिष्ठित 'डेविस कप' की शुरुआत 1900 ई. में हुई। टेनिस को 1896 से 1924 तक ओलम्पिक से हटा दिया गया। 1988 के सियोल ओलम्पिक' में दोबारा इस खेल को ओलम्पिक में सम्मिलित कर लिया गया।

भारत में टेनिस खेल का इतिहास:-

ज्यादातर खेलों की तरह भारत में इस खेल को अंग्रेजो ने शुरू किया। 1940 के आसपास यह खेल संघटनात्मक स्वरूप पाकर राष्ट्रिय स्तर पर खेला जाने लगा। 1946 में कलकत्ता में प्रथम बार राष्ट्रिय प्रतियोगिता आयोजित की गई भारत में कई अन्तर्रष्ट्रीय स्तर के टेनिस खिलाड़ी हुए है पिता-पुत्र की जोड़ी रामनाथन एवं रमेश कृष्णन, अमृताराज बंधु, (विजय और आनन्द) और लिएंडर पेश तथा महेश भूपति की जोड़ी और सानिया मिर्जा ने समय-समय पर भारत का नाम रोशन किया। विम्बलडन में भारत की प्रथम भागीदारी सरदार निहाल सिंह द्वारा 1908 में हुई। विम्बलडन में भारत की प्रथम बड़ी उपलब्धि 1939 ई. में गौस मुहम्मद का प्री. क्वाार्टर फाइनल में पहुँचना था। इसके बाद रामानाथन और कृष्णन क्रमश: 1960 और 1961 में विम्बलडन के सेमी-फाइनल में पहुँचे।
भारत तीन बार डेविस कप के फाइनल में भी पहुँचा है। भारतीय टेनिस का सर्वेाच्च बिन्दु 1999 ई. में आया। जब भारत के लिएंडर पेस और महेश भूपति ने फ्रेंच ओपन और विम्बलडन पुरुष युगल ख़िताब जीता। 1990 के दशक के उत्तरार्ध्द में भारतीय टेनिस की कहानी लिएंडर पेश और महेश भूपति के आसपास घूमती रही। इन दोनों के कुल मिलाकर 15 ए. टी. पी. टुअर खिताब जीते।

खिलाडी और खेल उपकरण:-

यह खेल में सिंगल्स और डबल दोनों तरह से खेला जाता है. सिंगल में नेट के दोनों तरफ एक-एक खिलाड़ी होते हैं, और डबल्स में नेट के दोनों तरफ खिलाड़ियों की संख्या दो होती है।
  • इस खेल में इस्तेमाल होने वाले रैकेट में सिंथेटिक धागे लगे होते हैं, जहाँ से गेंद को हिट किया जाता है, जो एक स्थायी स्थिति में होता है। रैकेट के जिस जगह से गेंद को हिट किया जाता है, वह भाग प्रायः अंडाकार होता है।
  • इसमें इस्तेमाल होने वाली गेंद प्रायः रबर की बानी होती है. जिनपर एक विशेष तरह का कपड़ा सिलाई करके लगाया जाता है। अंतर्राष्ट्रीय टेनिस फेडरेशन के अनुसार गेंद का व्यास 65.41 मिलीमीटर से 68.58 मिलीमीटर तक और इसका वजन 56.7  से 58.5 ग्राम के बीच होना चाहिए।
  • टेनिस कोर्ट 78 फीट लम्बा और 27 फीट चौड़ा होता है। इसमें सेंटर मार्क, बेस लाइन सर्विस लाइन, सेंटर सर्विस लाइन, सिंगल साइड लाइन आदि सफ़ेद रंग से खींची हुई पटी होती है।
  • बेस लाइन और सर्विस लाइन कोर्ट की चौडाई को निरुपित करते हैं. डबल साइड लाइन इसकी लम्बाई निरुपित करती है. और सेंटर सर्विस लाइन नेट की किसी भी साइड को दो भागों में बाँटता है, बंटी हुई जगह चतुर्भुजाकार होती है जिसे सर्विस कोर्ट कहते हैं।
  • टेनिस स्कोरिंग:-

    टेनिस खेल में पॉइंट्स दो तरह के होते हैं, जिन्हें सेट पॉइंट और मैच पॉइंट कहा जाता है। पहला मैच पॉइंट 15 सेट पॉइंट तक, दुसरा मैच पॉइंट 30 सेट पॉइंट तक, तीसरा मैच पॉइंट 40 सेट पॉइंट्स तक होता है। यानि यदि किसी खिलाड़ी का स्कोर 40 सेट पॉइंट है, तो वह तीसरे मैच पॉइंट में है। खेल जीतने के लिए खिलाड़ी को अपने विरोधी खिलाड़ी से एक निश्चित पॉइंट्स के सेट जीतने होते हैं। For example, यदि विरोधी खिलाड़ी 5 मैच पॉइंट जीत चूका है, तो सामने वाले खिलाड़ी को अपना स्कोर 7-5 का करना होगा। यदि ये स्कोर सेट 6-6 का हो गया तो सातवाँ स्कोर बनाने वाला खिलाड़ी जीत जाएगा।

    टेनिस के महत्वपूर्ण नियम:-

  • टेनिस मैच शुरू होने से पहले दोनों तरफ के खिलाड़ियों के बीच टॉस होता है। इस टॉस से ये तय होता है कि कौन सा खिलाड़ी सर्विस करेगा और कोर्ट के किस तरफ से करेगा। सर्वर प्रत्येक पॉइंट्स को बेस लाइन के वैकल्पिक तरफ से सर्व करता है।
  • यदि सर्वर पहली सर्विस देने में असफल हो जाता है, तो उसे सर्व करने का दूसरा मौक़ा मिलता है। दूसरी बार ऐसा होने से सर्व करने वाले खिलाड़ी को दो फौल्ट्स का सामना करना होता है और उससे पॉइंट जाते है। सर्वे कर लने पर गेंद यदि सर्विस कोर्ट में रह जाए तो बिना किसी पेलान्टी (दंड) के सर्व करने का एक और मौक़ा मिलता है।
  • रिसीवर अपनी कोर्ट में गेंद रिसीव करने के लिए कहीं भी खड़ा हो सकता है। यदि गेंद को सर्व बौंसिंग के बगैर मारा जाता है, तो सर्वर को पॉइंट मिलता है। सर्विस करने के बाद दोनों प्रतिनिधि खिलाड़ियों के मध्य अनगिनत शॉट्स हो सकते है। इस बीच जो खिलाड़ी अपने विरोधी दल के स्कोरिंग भाग में गेंद पहुँचाने में असफल होता है, तो उसके विरोधी खिलाड़ी को उसके पॉइंट्स मिलते हैं।
  • मैच पोंट्स सेट पॉइंट्स के एक निश्चित आंकड़े को पार करने के बाद मिलता हैं। 15 स्कोर पर 1 पॉइंट, 30 स्कोर पर 2 और 40 पर 3 पॉइंट्स होते हैं। एक मैच जीतने के लिए 4 पॉइंट्स चाहिए होते है।
  • यदि किसी मैच में दोनों तरफ के खिलाड़ी का स्कोर 40-40 हो जाता है, तो इस परिस्तिथि को ‘डयूस’ कहा जाता है। डयूस होने पर जीतने के लिए किसी खिलाड़ी को लगातार 2 पॉइंट बनाने होते हैं। डयूस के बाद यदि कोई खिलाड़ी लगातार दो पॉइंट्स नहीं जीत पाता और दोनों एक-एक पॉइंट पर होते है, तो वह फिर से डयूस की स्तिथि में चले जाते है।
  • किसी सेट को जीतने के लिए खिलाड़ी को 6 खेलें 2 या 2 से अधिक की बढ़त के साथ जीतनी होती हैं। किसी तरह यदि ओपनिंग सेट की परिस्तिथि 6-6 की हो जाती है, तो इसे टाई बराक कहा जाता है और खिलाडियों को सातवे खेल के लिए खेलना होता है। इसके बाद खिलाड़ियों को बिना किसी टाई ब्रेक के खेलना होता है।
  • अगर खेल के दौरान कोई खिलाड़ी नेट को हाथ लगाता है या अपने विरोधी खिलाड़ी को परेशान करता है, उसका ध्यान खेल से हटाना चाहता है तो ऐसा करने से खिलाड़ी ख़ुद ब ख़ुद पॉइंट हारता है। लाइन के अन्दर किसी भी जगह पर गेंद गिरने पर उसे बॉल इन और लाइन के बाहर गिरने पर उसे बॉल आउट कहा जाता है।
  • अगर विरोधी उसको वापस मारने (यानि प्रतिद्वंदी के भाग में, जाल के उस पार) में असफल होता है जो अंक गंवा बैठता है। इसके अलावा गेंद नेट पर हिट करने से, विरोधी खिलाड़ी के कोर्ट में न पंहुचा पाने की स्तिथि में या अपने कोर्ट में गेंद के दो बार टप्पा खाने से पहले नहीं मारने पर खिलाड़ी पॉइंट्स हारता है।
  • Related Pages:
    1. Western & Southern Open Winners List
    2. Tennis singles and doubles winners at the Olympics
    3. Australian Open men's doubles champions
    4. List of Wimbledon Men’s Singles Winners
    5. Wimbledon Women’s Singles Winners
    6. Rolex Paris Masters Tennis Men's Singles/Doubles Champions
    7. China Open Tennis Championship Winners List
    8. List Of Tennis Grand Slam Winners
    9. Stockholm Open Tennis tournament winners list
    10. List of Australian Open Winners
    11. Tennis Players from India
    12. List of Rajiv Gandhi Khel Ratna Award Winners
    13. List of Sports Cups and Trophies
    14. List of Padma Shri Awardees since 1954

    Sport| Football |Tennis | Cricket | Yoga | GYM | G K


    Comments

    Read other -

    Contact Us - 123

    Contact Us | India-sportmart Contact Us... Please contact your inquiry below for any sports related information. If you can't find what you need or would like, contact us..... Email: sundeeprajput25@gmail.com Join us @India sportmart – we’re here to help! Join us to help beginner and professional growth with. Join us by subscribing to our Free. Back To Pages Home ⇒ Sports | Football | Tennis | Cricket | Yoga | GYM | G K « Previous Next »

    Arjuna award for cricket - list of award winners cricketer

    List Of Arjuna Award Recipients For Cricket | India-Sportmart List Of Arjuna Award Recipients For Cricket... Arjuna Award is given as a sports honor in India for outstanding performance in sports and games. Arjuna Award for Cricket in India It is given by the Ministry of Youth Affairs and Sports for outstanding achievements in the field of cricket at the international level. It is India's second highest sports honor after Rajiv Gandhi Khel Ratna. The four awards conferred in cricket are Rajiv Gandhi Khel Ratna, Arjuna Award, Dhyan Chand Award and Dronacharya Award. First presented in the year 1961, the award is for the performance of a sportsperson over the last four years with "leadership qualities, good performance, sportsmanship and spirit of discipline". Over the years, there have been many changes in the criteria used for awarding. As per the latest amendment in 2018, the award is given only to the disciplines involved in the events of Ol...

    General Yoga Practice 2- स्कंध संचालन

    सामान्य योग अभ्यास के लिए दिशानिर्देश | General Yoga Practice in Hindi सामान्य योग अभ्यास... सामान्य योग अभ्यास (General Yoga Practice) — दिशानिर्देश और लाभ सामान्य योग अभ्यास के दौरान कुछ महत्वपूर्ण बिंदुओं का ध्यान रखना आवश्यक है। यह न केवल शरीर को स्वस्थ रखने में मदद करता है, बल्कि मानसिक शांति और एकाग्रता को भी बढ़ाता है। ध्यान देने योग्य बातें: योग अभ्यास हमेशा खाली पेट या हल्का भोजन करने के बाद करें। शांत और स्वच्छ वातावरण में अभ्यास करना श्रेष्ठ माना जाता है। धीरे-धीरे और सहज गति से अभ्यास करें, जल्दबाज़ी न करें। शरीर की क्षमता के अनुसार ही आसन करें। स्कंध संचालन का अभ्यास: स्कंध संचालन (Shoulder Rotation) शरीर का एक सूक्ष्म व्यायाम है। यह रक्त परिसंचरण (Blood Circulation) को बेहतर बनाता है और कंधों की जकड़न को दूर करता है। इस अभ्यास को खड़े होकर या बैठकर किया जा सकता है। योग से होने वाले लाभ: तनाव और चिंता में कमी। रक्त प्रवाह और श्वसन तंत्र में सुधार। लचीलापन ...

    Balasana (Child’s Pose)-Shishuasana-बालासन

    बालासन करने का सही तरीका, फायदे और सावधानियां बालासन करने का सही तरीका, फायदे और सावधानियां... बालासन संस्कृत का शब्द है बाल का अर्थ है- शिशु या बच्चा और आसन का अर्थ मुद्रा (pose) है। बालासन में हम एक शिशु की तरह वज्र आसन में बैठ कर हाथों और शरीर को आगे की ओर झुकाते है। यह आसन बेहद आसान है, और अनेक फायदे है, यह आसन कई विभिन्न आसनों से मिलता-जुलता रूप है। बालासन का अभ्यास शीर्षासन से पहले और बाद में किया जा सकता है। बालासन को करते समय जमीन पर लेटे बच्चे की तरह आकृति बनती है और कूल्हे जमीन से ऊपर उठे हुए एवं घुटने जमीन से चिपके होते हैं। इसलिए इस आसन को बालासन पोज कहा जाता है। इस आसन को गर्भाशन या शशांकासन (Shashankasana) भी कहा जाता है। बालासन का अभ्यास करने से शरीर के कई विकारों को दूर करने में मदद करता है। कमर की मांसपेशियों को आराम देता है और ये आसन कब्ज़ को भी दूर करता है। मन को शांत करने वाला ये आसन तंत्रिका तंत्र को शांत करता है। बालासन (शिशुआसन) करने की विधि : सर्वप्रथम वज्रासन मे जमीन पर या योगामेट लें कर बैठ जाये अपनी रीढ़ को सीधा रखे। फिर ...

    25 Benefits of a daily yoga practice

    Benefits of regular yoga practice Benefits of regular yoga practice... Yoga is important if you want to progress well and enjoy a healthy, active lifestyle. You probably know that yoga provides a healthy life, which is what everyone wants, but you may not have the time or desire to practice yoga regularly. But the truth is that if you do yoga on a daily basis, you will start to notice a difference in the way your body looks and feels. Yoga is a morning activity that brings continuous benefits to your mind and body every day. Benefits of doing yoga daily : Stretches and protects your spine keep your muscles strong Increases your blood flow Increases Range of Motion Increases concentration Increases immumity Prevents joint problems Improves metabolism Improves your posture Improves your heart rate Improves your reaction Improvers Your memory Strengthens your bones Normalize Your blood pressure Brings harmony to your life Clam your ner...

    World\Squash\WSF World Team Squash Championships

    List of WSF World Team Squash Champions WSF World Team Squash Championships... WSF World Team Squash Championships is an international squash competition organized by WSF (World Squash Federation), played between teams representing different countries. See a complete list of WSF World Team Squash Championships here. Also Read : European Squash Team Championships Some facts : WSF World Team Squash Championship event is held once every two years, with the location changing each time. WSF World Team Squash Championships men's and women's events are held at two venues in different years. Men's : List of WSF World Team Squash Men's Champions Year Champions Runners-up Third-Place Fourth-Place Venue 2024 Egypt England France /Switzerland Hong Kong, China 2023 Egypt England France /Switzerland Tauranga, New Zealand 2021 cancelled due to COVID-19 pandemic Kuala Lumpur, Malaysia 2019 Egypt England France /Wales Washi...

    100 Questions Related To Cricket Game

    क्रिकेट खेल से संबंधित 100 प्रश्न | India Sportmart क्रिकेट खेल से संबंधित 100 प्रश्न... इस खेल को याद रखने के लिए महत्वपूर्ण प्रश्न निम्नलिखित है- क्रिकेट का मूल नाम क्या है? – क्लब बाल क्रिकेट की अन्तर्राष्ट्रीय संस्था कौनसी है? – ICC  (Imperial Cricket Conference) क्रिकेट खेल की शुरूआत किस देश में हुई? – इंग्लैण्ड  (England) क्रिकेट में पिच की लम्बाई कितनी होती है? – 20.12 मीटर केंद्रीय विकेटों के दोनों ओर पिच की चौड़ाई कितनी होती है? – 4 फुट 4 इंच  क्रिकेट विकेटों की ऊंचाई कितनी होती है? – 71 . 5 सेमी या ( 27 इंच ) क्रिकेट विकेटों की चौड़ाई कितनी होती है? – 9 इंच  क्रिकेट विकेटों पर रखी जाने वाली दो बेलों की लम्बाई कितनी होती है? – 11.1सेमी    क्रिकेट गेंद (Ball) का वजन कितना होता है? – 155.9 ग्राम से 163 ग्राम क्रिकेट गेंद (Ball) की परिधि कितनी होती है? – 22.4 सेमी-22.9 सेमी क्रिकेट बल्ले (Bat) की लम्बाई कितनी होती है? – 38 इंच क्रिकेट बल्ले (Bat) की चौड़ाई कितनी होती है? – 10.8  सेमी  क्रिकेट बल्ला (Bat) का अधिकतम भ...

    Easy Pose - Sukhasana

    Easy Pose - How to Practice Sukhasana | Step-by-Step Guide Easy Pose (Sukhasana): How to Practice... PRONUNCIATION: SUK-HAS-ANNA Sukhasana is a grounding pose ideal for meditation or breathwork practice. It encourages a calm, focused mind while supporting proper posture. INSTRUCTIONS: 1. Sit evenly on your sit bones and cross your shins in front of you. Ensure there is some space between your calves and thighs. 2. Once seated, relax your back by gently engaging your abdominal muscles to draw your lower ribs back toward your spine. 3. Optional: Incorporate a hand mudra to deepen your meditation or focus. BREATHING: If you want to practice Ujjayi breathing in this pose, close your eyes and begin to breathe deeply in and out through your nose. Fully fill your lungs with each inhale. Once comfortable, aim for an even rhythm so that the length of your inhale matches the length of your exhale. Try to maintain this for a minute or lon...

    Volley Ball

    Detailed Information of Volleyball Game | India-Sportmart Detailed Information of Volleyball Game... If you also like to play volleyball, then you know about the detailed information of this game. In the early times, he used to call volleyball as Mintonet, which is one of the popular sports in India today. You must have noticed that the youth groups like to play volleyball in rural and urban areas. Because volleyball is a physical exercise recreational sport, and with less equipment, accessibility and less expenses which make the sport special, this sport is special. Volleyball in India is believed to have been brought to be around 75 to 80 years by some physical teachers of that time. He was trained in this game by going abroad and he spread the sport. You may be aware that the invention of the volleyball game in America in 1895 AD, the inventor of this sport is believed to be the physical director of the Young Men's Christian Association (Y M C A) William G Morgan...