अगर आप खुद को बीमारियों से बचना है, तो पैदल चलिए...
आधुनिक समय में भागदौड़ भरी लाइफ में सेहत पर ध्यान देना मुश्किल हो रहा है। बिजी शेड्यूल के चलते खुद को फिट रखने का समय भी नहीं मिल पाता है। ऐसे में अगर सिर्फ पैदल चलने को अपनी डेली रुटीन में शामिल किया जाए तो इससे सिर्फ बीमारियों से बचा जा सकता है।
हृदय रोग व मधुमेह से बचने के लिए, वजन कम करने के लिए पैदल चलना अधिक फायदेमंद हैं। पैदल चलने से जो मैटाबोलिक प्रक्रिया होती है, वह वजन कम करने में सहायक होती है। पैदल चलना, सीढ़िया चढ़ना व उतरना स्वास्थ्य की दृष्टि से उत्तम है इसलिए अगर आप थोड़ी दूर जाने के लिए भी कार या अन्य सवारी का प्रयोग करते हैं, तो इन आदतों छोड़ दें।
पैदल चलने से क्या लाभ होता है?
अरसे से कहा जाता है की पैदल चलना सेहत के लिए अच्छा है लेकिन ये कितना अच्छा है, खुद देख लीजिए !
Note:- पैदल सैर करने के बहुत से फायदे हैं कुछ एक्टिविटीज ऐसी है जिन्हें आपको किसी प्रकार की बीमारी नहीं होने पर भी करना चाहिए। अक्सर पतले लोग वॉक करते हैं तो लोग कहते हैं आपको क्या जरूरत है लेकिन फिट रहने के लिए जरूरी है।
Sport| Football |Tennis | Cricket | Yoga | GYM | G K
Comments
Post a Comment